प्रयागराज, मई 10 -- प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों और मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम का विभाजन करते हुए अध्यापन के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं को निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार अध्यापन करवाना सुनिश्चित करें। बच्चों की दो सत्रीय परीक्षाएं क्रमशः अगस्त एवं दिसम्बर में तथा अर्द्धवार्षिक परीक्षा अक्टूबर में होगी। वार्षिक परीक्षा मार्च में कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...