पटना, नवम्बर 8 -- वृहद आश्रय गृह बिहटा के बच्चों को कंप्यूटर, पेंटिंग, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए वहां ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा। आश्रय गृह में रह रहे बच्चों को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण दिये जाएंगे। इसका निर्देश समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने दी। शनिवार को सचिव बंदना प्रेयषी ने वृहद आश्रम गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के खानपान, पठन-पाठन, स्वास्थ्य, परामर्श और कौशल विकास गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने सभी बच्चों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। बता दें कि वृहद आश्रय गृह में कुल तीन यूनिट हैं। इसमें एक बालिका गृह और दो बाल गृह संचालित होता है। उन्होंने गृहों में रह रहे बच्चों के स्किल ट्रेनिंग का एक समग्र प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दि...