हाथरस, अगस्त 12 -- बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर, फायदे से कराया अवगत बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर, फायदे से कराया अवगत -डीआईओ ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का का शुभारंभ कर टीकाकरण सत्रों का जिया जायजा। -टीकाकरण सत्र के निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर एएनएम और आशा को दिए निर्देश। हाथरस। डीआईओ/डिप्टी सीएमओ डॉ. एमआई आलम व डिप्टी सीएमओ डॉ. आरएन सिंह द्वारा सोमवार को हसायन स्थित प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर शिक्षक देवेन्द्र सिंह के माध्यम से स्कूल में उपस्थित समस्त बच्चों को मध्यान भोजन उपरान्त अपनी निगरानी में एल्बेन्डाजोल गोली चबाचबा कर खाने को दी।जो बच्चे आज दवा खाने से छूट गए हैं उन्हें मॉपअप राउण्ड में 14 तारीख को गोली आवश्य खिलाएं। वीसीसीएम यूएनडीपी दिनेश सिंह, बीपीएम निशान्त यादव उपस्थित रहे। रा...