लोहरदगा, जुलाई 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। समाहरणालय सभाकक्ष, लोहरदगा में शनिवार को उपायुक्त डा तारांचद की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें सर्वप्रथम डीसी द्वारा स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए सभी प्रखण्डों में एएनएम, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया। ताकि जिला में पोषण और स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सुविधाओं को आमजनों तक सुलभ पहुंचाया जा सके। एनीमिया मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान डीसी द्वारा स्कूलों द्वारा बच्चों में एनीमिया के स्तर को कम करने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर बिंदुवार चर्चा की गई। साथ ही आयरन और फोलिक एसिड की दवा बच्चों को निर्धारित खुराक के अनुसार सेवन नहीं कराये जाने पर संबंधित विद्यालयों के...