रांची, मई 30 -- रांची, सवाददाता। शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह और एनीमिया मुक्त भारत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि 1 जून से 30 जून 2025 तक पूरे झारखंड में झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह मनाया जाएगा। इस अभियान के तहत रांची जिले में 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को एएनएम द्वारा विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। साथ ही, कुपोषित बच्चों की पहचान वीएचएसएनडी पर की जाएगी और चिन्हित बच्चों को एमटीसी में रेफर किया जाएगा। 6 से 59 माह के बच्चों को आयरन सिरप भी दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, गर्भवती माताओं को एएनएम द्वारा स्वास्थ्य, पोषण और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित सेवाएं प्रदान की...