पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- पीलीभीत, संवाददाता। जाम-ए-अनवर पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें एआई के बारे में बच्चों को जानकारी प्रदान की गई। सेमिनार के मुख्य अतिथि एआई विशेषज्ञ मोहम्मद शोएब ने कहा कि एक शब्द ने दुनिया की गति बदल दी है। यह 21वीं सदी तकनीक की सदी है। उस तकनीक ने जिंदगी बदलकर रख दी है। आज के समय में एआई कोई भविष्य की कल्पना नही है। ये आज की सच्चाई है। सुबह के अलार्म से लेकर रात तक मोबाइल इंटरनेट स्मार्ट डिवाइस सबमें कहीं न कहीं एआई का जादू छिपा होता है। आपने कभी सोचा है कि बिना ड्राइवर कारें कैसे चल रही हैं। मोबाइल चेहरे को देखकर अनलॉक कैसे हो जाता है। विशिष्ट अतिथि हाजी विसालउद्दीन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य बुशरा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को जागरूक करने के लिए किए जाते हैं...