कौशाम्बी, जुलाई 25 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में शुक्रवार को स्टार किड्स इंटरनेशनल स्कूल बिछौरा मंझनपुर में शोषण के विरुद्ध अधिकार, पॉश एक्ट व बच्चों के अधिकार विषय पर साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल रहीं। उन्होंने बच्चों को उनके अधिकारों, पॉश एक्ट एवं अन्य जानकारी दी। वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक शशि त्रिपाठी ने बच्चों के अधिकार, उनके शोषण के विरुद्ध अधिकार, एवं हेल्प लाइन नम्बर 181 के बारे में बताया। बाल कल्याण समिति की सदस्य बेबी नाज ने बाल कल्याण समिति की ओर से संचालित योजनाओं एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। साथ ही बाल संरक्षण अधिकारी ने कन्या सुमंगला एवं अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति की सदस्...