रांची, सितम्बर 12 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी के लालगुटवा स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि राज्य परियोजना निदेशक शशिरंजन, प्रशाखा पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी, डीएसई बादल राज, जिला परिषद सदस्य पूनम देवी, नगड़ी प्रखंड के प्रमुख मदुआ कच्छप, उप प्रमुख अफ्साना परवीन, समाजसेवी बजरंग महतो आदि शामिल हुए। राज्य परियोजना निदेशक शशिरंजन ने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को उच्च और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले यह शिक्षक सुनिश्चित करें साथ ही अभिभावक भी इस पर ध्यान दें। वहीं जिला परिषद सदस्य पूनम देवी ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने से कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहे यह हम सबको मिलकर ध्यान देना चाहिए। मौके पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्र...