मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- मुरादाबाद। विश्व विज्ञान दिवस को राजकीय हाईस्कूल हुसैनपुर छिरावली में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मनाया गया। विज्ञान प्रभारी व एसआरजी बबिता मेहरोत्रा ने सबसे पहले विश्व विज्ञान दिवस के महत्व के बारे में बच्चों को बताया। इसके बाद एक अनोखी गतिविधि के माध्यम से विश्व विज्ञान दिवस का संदेश दिया। उन्होंने इलेक्ट्रोलाइटिक राइटिंग से बच्चों से विभिन्न सूचकों द्वारा विश्व विज्ञान दिवस लिखवाकर उनका प्रस्तुतीकरण किया। इस मौके पर लवली, नूरेशिफा, सिदरा, प्रशांत, मायेशा, रुमा, वंशिका, राधिका, मयंक आदि ने इस राइटिंग द्वारा विश्व विज्ञान दिवस का संदेश दिया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य बृजबाला तोमर ने सभी को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...