देवघर, जनवरी 24 -- देवघर। बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण स्थित सरस्वती माता के मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से विद्या आरंभ करने वाले सभी बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के लिए आशीर्वाद स्वरूप स्लेट, पेंसिल और किताबें दी गई। इस क्रम में बसंत पंचमी के दिन 50 से अधिक बच्चों के लिए पठन-पाठन सामग्री का वितरण पंडा धर्मरक्षिणी सभा कार्यालय से किया गया। इस अवसर पर पठन-पाठन सामग्री वितरण में मुख्य रूप से पंडा धर्मरक्षिणी सभा उपाध्यक्ष संजय मिश्रा तथा चंद्रशेखर खवाड़े सुबह से ही तत्पर रहते हुए कर्मचारी रवि द्वारी, सोमनाथ खवाड़े सहित अन्य का भी सहयोग लेकर सामग्री वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...