सीवान, मई 4 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड़ के तमाम स्कूलों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार को बच्चों को विभिन्न प्रकार के आपदाओं जैसे अगलगी, लू आंधी तूफान सहित कई आपदाओं से बचने का गुर सिखाया गया। हालांकि फोकल शिक्षकों ने इस गर्मी में आने वाली आपदाओं के बारे में बच्चों को बारीकी से बताया। इसके अलावा बच्चों को आपदाओं से बचने के लिए जागरूक किया गया। बीईओ राजीव कुमार पांडे ने बताया कि किसी भी आपदा से हम तब बच सकते है तब उसकी जानकारी रहेगी। बच्चों को जानकारी देने से वह आपदा से बचेंगे इसके अलावा वह अपने अभिभावकों को भी आपदा से बचने के लिए प्रेरित करेंगे। हेडमास्टर मनोज सिंह,दिलनवाज अहमद,राजाराम मांझी ने बताया कि इस गर्मी में अधिकांश आगलगी की घटना अधिक होती है। जिससे बचने के लिए बच्चो को जागरूक करना जरूरी है।...