रुडकी, सितम्बर 15 -- इनर व्हील क्लब रुड़की स्पार्कल्स ने सोमवार को अनुश्रुति एकेडमी में बच्चों के सशक्तिकरण के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। शिविर का उद्घाटन महापौर अनीता देवी अग्रवाल ने किया। स्कूल की प्रधानाचार्य विभूति ने महापौर को बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के आर्ट वर्क की जानकारी दी। महापौर ने बच्चों के कार्य की सराहना करते हुए स्कूल को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नीलम मधोक, महिमा पांचोली, मीता भाटिया आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...