सीवान, मई 26 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के जामो रोड स्थित युवराज मैरेज हाल परिसर में स्व राजमती देवी सेवा संस्थान से साइंस एजुकेशन सेंटर के तत्वाधान में सरकारी स्कूलों के बच्चों को सम्मानित करने के लिए एक मेघा सम्मान सभा का आयोजन किया गया। बच्चो को मोमेंटम और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चे प्रमाण पत्र और मेमोनटम लेकर उनके चेहरे खिल उठा। जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्देशक रविंद्र यादव ने किया। वही मंच संचालन शिक्षाविद किशोर श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम से पहले देश के सैनिकों के शहादत और स्व राजमती देवी के पुण्यतिथि और जगतपुरा मध्य विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार गुप्ता के असामयिक निधन पर मौन धारण किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में बेहतर किए बच्चे जिसमें शिवांगी कुमारी, अंशु कुमारी, अल्का कुमारी, दीपक कुमार राजीव...