गुड़गांव, अप्रैल 14 -- गुरुग्राम। सोहना रोड स्थित स्कूल में सोमवार को बैसाखी और डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती मनाई गई। विशेष असेम्बली का आयोजन किया गया। यहां छात्रों ने बैसाखी के महत्व के बारे में साझा किया। जूनियर छात्रों ने सांस्कृतिक नृत्य, कविता पाठ के माध्यम से कार्यक्रम को रंगीन बनाया। डॉ. आंबेडकर जयंती के अवसर पर स्कूल के छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने बाबा साहब के विचारों और उनके जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक बातें पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से प्रस्तुत कीं। शिक्षकों ने डॉ. आंबेडकर के जीवन के प्रेरणादायक पहलुओं पर प्रकाश डाला और बच्चों को उनके दिखाए रास्तों पर चलने की प्रेरणा दी। बैसाखी के उपलक्ष में बच्चों ने पंजाबी पोशाक पहनकर बैसाखी पर्व से जुड़ी रंगारंग प्रस्तुति दी। इसके बाद छात्रों ...