बिजनौर, मई 30 -- अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के तहत नजीबाबाद ब्लॉक के चौधरी चरण सिंह सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से भावी पीढ़ी को प्रेरणा लेने का आह्वान किया। नजीबाबाद विकासखंड के चौधरी चरण सिंह सभागार में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बिजनौर नगर पालिका की चेयरपर्सन इंदिरा सिंह ने कहा कि माता अहिल्याबाई होल्कर के असली इतिहास के बारे में हम सबको पढ़ना चाहिए और बच्चों को उनके विषय में विस्तार से जानकारी दें। पूर्व सांसद पूर्व मंत्री राजा भारतेन्द्र सिंह ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर हमारे समाज की एक विदुषी वीरांगना थी जिनके बलिदान को समाज कभी भुला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि हम सब हमारी भावी पीढ़ी को इनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। मोनिका शर्मा, मंजू र...