मेरठ, जून 10 -- महावीर जैन मंदिर कचहरी रोड पर चल रहे समर कैंप में बच्चों को अष्ट द्रव्यों से पूजा की विधि सिखाई गई। ब्रह्मचारिणी स्वीटी दीदी द्वारा बच्चों को शांतिपूर्वक और विधिवत रूप से पूजन करना सिखाया जा रहा है। अष्ट द्रव्य जल, चंदन, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य, फल और अक्षत का महत्व बताया। बच्चों ने उत्साह के साथ पूजन में भाग लिया। स्वीटी दीदी ने बताया की पूजा करते समय मन की एकाग्रता, स्वच्छता और भावना आवश्यक होती है। बच्चों में अश्विनी आस्था प्रेक्षा अंशिका नव्या आरव परिधि उत्कर्ष अक्षत वंदित पीहू आध्या वरदान सहित लगभग 30 बच्चे मौजूद रहे। राजीव राय जैन, कंचन जैन, संजय जैन, विपिन जैन, सुधीर जैन, सविता जैन, पलकी जैन, प्रतीक जैन, सौम्या जैन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...