आगरा, जुलाई 5 -- मौसमी बीमारियां धीरे-धीरे लोगों के घरों में पैर पसार रही हैं। बड़ों के साथ-साथ डायरिया भी बच्चों को अब अपनी चपेट में ले रहा है। शनिवार को जिला अस्पताल में 1178 मरीजों ने पर्चा बनवाकर ओपीडी में चिकित्सकों को दिखाया। इसमें 6 बच्चे डायरिया से पीड़ित मिले हैं। जबकि 147 लोग वायरल फीवर की चपेट में आए हैं। चिकित्सकों ने दवाएं लिखकर ऐतहियात बरतने की सलाह दी है। जिला अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ ओपीडी में चिकित्सक ने 22 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। इसमें 6 बच्चे डायरिया, सर्दी खांसी 4, खुजली के 5 मिले हैं। जबकि 147 बच्चे वायरल फीवर से पीड़ित मिले हैं। सभी को चिकित्सकों ने दवाएं लिखी हैं और ऐतियात बरतने की सलाह दी है। इसके अलावा सोरों के नगला भभूती निवासी कांता प्रसाद की पुत्री सरस्वती (18) को सुबह शरीर व सिर दर्द के साथ बुख...