लोहरदगा, नवम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। त्रिवेणी कान्वेंट, लोहरदगा में शनिवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सत्र 2024-2025 के टापर और 100 फीसदी उपस्थिति के लिए बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट वितरण किया गया। अलंकरण समारोह का आयोजन टाइनी टास्क के एडमिनिस्ट्रेटर रघुवीर शर्मा की देखरेख में किया गया। इसके विशिष्ट अतिथि ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह थे। उन्होंने बच्चों को अच्छे प्रदर्शन और 100 फीसदी उपस्थिति के लिए बधाई देते हुए कहा कि सभी के साथ मित्रवत व्यवहार करके उन्हें अनुशासित रहकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। शिक्षा से लेकर खेल तक हर क्षेत्र में हर स्थान में बच्चों की आवश्यकता है। बच्चों में अनुशासन, कर्तव्य निष्ठा, दायित्व बोध, दूसरों के प्रति सम्मान, देश और संविधान के प्रति श्रद्धा...