रिषिकेष, सितम्बर 7 -- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड का तीन दिवसीय प्रांतीय सांस्कृतिक महोत्सव शुरू हुआ। जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। जिसमें 10 संकुलों के 50 विद्यालयों से आए 300 से अधिक छात्र छात्राएं शिरकत कर रहे हैं। रविवार को आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में भारतीय शिक्षा समिति का तीन दिवसीय प्रांतीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल, भारतीय शिक्षा समिति के मंत्री डॉ. रजनीकांत शुक्ल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कुसुम कंडवाल ने कहा कि विद्या भारती का उद्देश्य शिक्षा को केवल ज्ञान तक सीमित न रखकर उसे जीवन मूल्य, अनुशासन और भारतीय संस्कृति से जोड़ना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते...