मुरादाबाद, जुलाई 16 -- दीन दयाल नगर स्थित श्री शिरडी साईं करुणा धाम में गुरु डा. सीबी सत्पथी के पहुंचे। जहां ढोल की थाप और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। उनकी चरण वंदना की गई। साईं बाबा का जयघोष से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। इसके बाद गुरु डा. सीबी सत्पथी ने गुरु भावगत टूंगी का उद्धाटन किया। शिरडी साईं विद्यालय के बच्चों ने गीत संगीत संग गुरु वंदना कर उनका आशीर्वाद लिया। विद्यालय के छात्र देवांश प्रोथिया ने गुरु से विद्यालय में पधारने का आग्रह किया। छात्रा पाहुल प्रीत कौर ने गुरू जी द्वारा लिखित पुष्तक की पंतियां सुनाईं। अंत में गुरु डा. सीबी सत्पथी ने आशीर्वचन देते हुए हर्ष व्यक्त किया कि यहां सभी बिना भेदभाव समतल और समान भाव से बैठे हैं। उन्होंने माता पिता को भी बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करने और अच्छे संस्कार देकर अच्छा इंसान बना...