गाजीपुर, नवम्बर 28 -- गाजीपुर, संवाददाता। डीएम के निर्देश पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष तक के किशोर का जन्मजात दोष और बीमारियों, कमियों और विकास में देरी का नि:शुल्क इलाज किया जाता है। सीएमओ डा. सुनील पाण्डेय के निर्देशन पर विकास खंड करंडा के खिजिरपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर जांच किया गया। इसमें पांच वर्षीय हर्ष कुमार पुत्र हनुमान राम का जन्मजात दोष ( होठ और तालू में दोष) पाया गया। जिसको टीम ए डा. शशिकांत सहनी(एमओ ), डा. सलोनी यादव(एमओ), ज्योत्सना और सुशील पटेल को हेरिटेज वाराणसी में 10 अक्टूबर को नि:शुल्क सर्जरी करायी गयी। जिसमें अब बच्चा सामान्य है। बच्चे के पिता हनुमान राम ने स्वास्थ्य टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। आयुष्मान के डीजीएम अरविंद यादव ने बताया कि सभी ब्लाकों पर आरबीएस के टीम सक्रिय रूप से ऐसे बच्चों को चिन...