नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- बच्चों के बोर्ड एक्जाम नजदीक है। ऐसे में पैरेंट्स को भी टेंशन होना स्वाभाविक है। लेकिन इस टेंशन को बच्चों पर प्रेशर के रूप में दिखाना भी गलत है और बच्चों के एक्जाम को बिल्कुल हल्के में ले लेना और कोई तैयारी ना करना भी गलत है। ऐसे में पैरेंट्स को समझना होगा कि वो कौन से काम हैं जो बच्चों के एक्जाम के नाम पर लापरवाही या ओवरप्रोटेक्टिव सोच को जाहिर कर रहे हैं।बच्चों के नंबर कैलकुलेट करना काफी सारे पैरेंट्स बच्चों के एक्जाम से आन के बाद लिखे हुए आंसर के बारे में पूछते हैं और उसके नंबर खुद से आंकते हैं। बच्चों के साथ ऐसा करना अनजाने में एक प्रेशर क्रिएट करता है। जिससे कई बार बच्चों के बाकी एक्जाम बिगड़ जाते हैं।घर में पढ़ाई का माहौल ना बनाना कुछ घरों में बच्चों की पढ़ाई से पैरेंट्स को कोई मतलब नहीं होता। जैसे घर में तेज...