पलामू, जुलाई 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। डालटनगंज स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में राष्ट्रीय मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन अग्रगति एवं नई संस्कृति सोसाईटी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार, जेएसएलपीएस के डीपीएम अनिता केरकेट्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर नीता चौहान ने कहा कि झारखंड सरकार बच्चों की ट्रैफिकिंग से निपटने के लिए कई कानून लागू की हैं। नियमो का अनुपालन जिला स्तर पर किया जा रहा है। बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है। जिला में सखी वन, बालगृह, संप्रेषण गृह संचालित किये जा रहे हैं। स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल के स्टेशनों पर अभियान चलाकर बच्चों का ट्रैफिकिंग करती है।...