चक्रधरपुर, जनवरी 11 -- सोनुवा, संवाददाता। सोनापोस पंचायत को शनिवार को औपचारिक रूप से बाल श्रम मुक्त घोषित किया गया। सोनापोस पंचायत भवन में आयोजित बालश्रम मुक्त घोषित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन गुरुचरण नायक, थाना प्रभारी शशिबाला भेंगरा आदि अतिथियों द्वारा संयुक्त दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जबकि एस्पायर संस्था के आरबीसी की बच्चियों ने स्वागत गान से अतिथियों का अभिनंदन किया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने कहा कि बाल श्रम और बाल विवाह समाज के लिए कलंक हैं। इन्हें जड़ से मिटाने के लिए निरंतर निगरानी और शिक्षा का विस्तार जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों से भावुक अपील करते हुए कहा कि बच्चों के हाथों में औजार नहीं, बल्कि किताबें थमाएं। उन्हें स्कूल ...