कन्नौज, नवम्बर 1 -- छिबरामऊ, संवाददाता। रंगबिरंगें परिधानों में सजे धजे नन्हें -मुन्ने बच्चों ने सतरंगी रोशनी से नहाए रंगमंच पर अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से ऐसी इन्द्रधनुषी छटा बिखेरी कि विद्यालय प्रांगण में परीलोक साकार हो गया। यह नजारा था एसएन प्रधान फाउण्डेशन के छात्रवृत्ति वितरण व विद्यालय के संस्थापक दिवस समारोह का रहा। शुक्रवार की शाम सिटी चिल्ड्रेस एकेडमी की खुबरियापुर शाखा में आयोजित इस समारोह में बच्चों ने भारत की सांस्कृतिक विविधता से ओतप्रोत अनेक रंगारंग एवं संदेशपरक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। पहली बार स्कूली मंच पर बच्चों ने, डांस, ड्रामा व म्यूजिक के साथ साथ, हैरत अंगेज हवाई करतब (एरियल एक्ट) दिखाकर बड़ों बड़ों को अचरज में डाल दिया। मुख्य अतिथि इनवर्टिस यूनीवर्सिटी बरेली के कुलाधिपति व बरेली शहर के महापौ...