गोरखपुर, जनवरी 29 -- गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र के भक्सा गांव के सीवान में दो ममेरे भाईयों के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस की निर्वतमान जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान की अगुवाई में काग्रेसजनों ने रानी लक्ष्मी बाई पार्क में धरना दिया। अपर सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार जायसवाल ने पार्क पहुंच कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन ग्रहण किया। ज्ञापन में दिवंगत बच्चों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। वहीं, निर्मला ने चेताया कि 48 घंटे के भीतर हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए तो कांग्रेस आंदोलन के लिए मजबूर होगी। इस दौरान तौकीर आलम, डॉ भानु प्रताप सिंह, स्नेहलता गौतम, महेंद्र नाथ मिश्र, अनिल सोनकर, विनोद जोजेफ, प्रेमलता चतुर्वेदी, नर्सिंग नारायण तिवारी, संजय सिंह, सुहेल अंसारी, हिफज...