संभल, जुलाई 8 -- ब्लाक बनियाखेड़ा के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय आटा में सोमवार को बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की प्रेरणा से आयोजित किया गया, जिसमें सम्राट हॉस्पिटल, चंदौसी के प्रसिद्ध समाजसेवी और युवा चिकित्सक डॉ. शेखर वार्ष्णेय ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में विद्यालय के कुल 245 छात्र-छात्राओं का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ. शेखर द्वारा बच्चों को संक्रामक रोगों की पहचान कर मौके पर ही आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क प्रदान की गईं। साथ ही बच्चों को गर्मी और दस्त जैसी समस्याओं से बचाव के लिए ओ.आर.एस. के पैकेट भी वितरित किए गए। प्रधानाध्यापिका चयनिका ने जिलाधिकारी एवं डॉ. शेखर वार्ष्णेय का आभार व्यक्त करते हुए इस जनहितकारी पहल की भूरि-भूरि सराह...