आरा, नवम्बर 24 -- आरा, हिप्र.। जिले के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों की ओर से ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर प्रतिमाह के 10वीं तारीख तक आईएफए, अल्बेंडाजोल व हेल्थ चेकअप की डाटा इंट्री नहीं की जा रही है। इसको ले डीपीओ पीएम पोषण योजना के प्राइमरी व मिडल स्कूलों के प्रधान शिक्षक, प्रभारी हेडमास्टर व हेडमास्टर को सख्त निर्देश दिया है। निर्देश दिया है कि तीन दिनों के अंदर आईएफए, अल्बेंडाजोल व हेल्थ चेकअप के डाटा की इंट्री करते हुए प्रतिमाह सभी स्कूल 10वीं तारीख तक सभी आंकड़ों की इंट्री करेंगे, अन्यथा की स्थिति में इंट्री नहीं करने वाले स्कूलों के विद्यालय प्रधान के खिलाफ कठोर अनुशासनिक व विभागीय कार्रवाई की जायेगी। साथ ही किसी भी प्रकार की शिथिलता को स्वीकार नहीं किया जायेगा। मालूम हो कि प्रतिदिन मध्याह्न भोजन निदेशालय की ओर से वीसी के माध्यम से योजना के तह...