बेगुसराय, जून 23 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। गर्मी छुट्टी के बाद सोमवार को खुले स्कूलों में बच्चों के स्वागत के बाद पठन पाठन का कार्य शुरू किया गया। शिक्षा विभाग के निर्देश पर 23 जून से आगामी 27 जून तक मनाए जाने वाले स्वागत सप्ताह के आलोक में सोमवार को विद्यालय पहुंचते ही छात्रों ने एक दूसरे को तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। स्कूलों में चेतना सत्र के दौरान विद्यालय प्रधान द्वारा महापुरुषों की जीवनी के बारे में बच्चों को बताया गया और महापुरुषों के जीवन चरित से सीख लेने की बात कही गई। गर्मी छुट्टी के दौरान बिताए गए पलों के संदर्भ में बच्चों के अनुभव भी साझा किया गया। शिक्षाको के साथ साझा किया। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेघौल कन्या सहित अन्य सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का ...