चक्रधरपुर, नवम्बर 16 -- चक्रधरपुर,संवाददाता। बंदगांव प्रखंड के मध्य विद्यालय नकटी में राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर कर्रा सोसाइटी फॉर रूरल एक्शन रांची के तत्वाधान में बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी के दौरान बाल विवाह मुक्त भारत, बाल श्रम उन्मूलन एवं बाल संरक्षण से जुड़े संदेशों और नारों के माध्यम से अभिभावकों एवं ग्रामीणों को जागरूक किया गया। प्रभात फेरी के बाद विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके पश्चात बच्चों को उनके अधिकारों, विशेषकर बाल विवाह और बाल तस्करी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल ब...