बक्सर, मार्च 29 -- युवा के लिए ----- बोले हनुमान 'आधुनिक शिक्षा के साथ संस्कार संकल्प के साथ कार्यशाला शिक्षण को अवधारणा के साथ छात्र-छात्राओं में संचारित करें फोटो संख्या- 29, कैप्सन- शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड में आयोजित कार्यशाला में शिक्षकों को संबोधित करते डॉ. हनुमान अग्रवाल। बक्सर, निज संवाददाता। विद्या भारती द्वारा संचालित नगर के सिविल लाइन्स स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका खंड में विद्यालय के वर्ष भर के कार्य योजना व सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देने के निमित तीन दिवसीय वार्षिक कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को विद्या भारती के राष्ट्रीय शिक्षण संरचना के अनुरूप बेहतर शिक्षण, विज्ञान मॉडल व विभिन्न विषयों के प्रश्नमंच, खेल कूद आदि में अखिल भारतीय स्तर तक तैयार करने और उनके व्यक्तित्व विकास परचर्...