प्रयागराज, मार्च 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जिस मां के आंचल की छांव में बच्चे बड़े हुए, उन्हीं बच्चों के आंखों सामने पिता ने उनकी मां की निर्मम हत्या कर दी। बच्चों के गिड़गिड़ाने के बावजूद पिता और चाचा को रहम नहीं आया। आरोपियों ने बच्चों के सामने ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रीति को गोली मारी, इसके बाद चाकू से बेरहमी गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों बच्चों ने रोते हुए पुलिस को आंखों देखी घटना बयान की, तो सबके होश उड़ गए। धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीवां में बीते शनिवार की देर रात राजेश भारती ने अपनी पत्नी प्रीति भारती की निर्मम हत्या कर दी। बच्चों ने पुलिस को बताया कि उसके पिता राजेश अक्सर मां प्रीति भारती से मारपीट करते थे। कई बार बीचबचाव किया गया, लेकिन पिता बेवजह शक के आधार पर अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे थे। पुलिस के मुताबिक शनि...