नई दिल्ली, जुलाई 23 -- बच्चो को अच्छी परवरिश देने के लिए पेरेंट्स अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करते हैं। बावजूद इसके जाने-अनजाने कई बार माता-पिता से कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जो ना सिर्फ उनके मानसिक विकास बल्कि इमोशनल ग्रोथ पर भी बुरा असर डालने लगती हैं। नतीजा, बच्चों का आत्मविश्वास कम होने लगता है और वो कक्षा में अपने साथी बच्चों से हर काम में पीछे रह जाते हैं। बच्चों का आत्मविश्वास और मेंटल-इमोशनल ग्रोथ अच्छी बनाए रखने के लिए आइए जानते हैं आखिर कौन सी वो 5 बातें है, जिन्हें पेरेंट्स को बच्चों के सामने करने से बचना चाहिए।पेरेंट्स को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए बच्चों के सामने ये 5 बातेंपैसों से जुड़ी चिंताएं बच्चों के सामने पेरेंट्स को कभी भी कर्ज, ऑफिस की टेंशन या किसी भी तरह की वित्तीय समस्या पर चर्चा नहीं करनी चाहिए। बच्चों के सामने ऐसा ...