सीतामढ़ी, मार्च 17 -- रीगा/पिपराही, हि.टी.। होली मनाने दोनों बच्चों और पति अरविंद ठाकुर के साथ रीमा देवी शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव अपने मायके जा रही थी। तभी पिपराही के डुब्बा पुल के समीप आधा दर्जन बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। घटना के दौरान रीमा बदमाशों के सामने गिड़गिड़ाती रही लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी और उसके पति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बदमाशों ने गर्दन सहित शरीर के अन्य हिस्सों में कई वार कर दिए। पति को बचाने के क्रम में रीमा के शरीर पर भी चाकू से वार किये। जिसमें वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उनके दोनों बच्चे आदित्य कुमार(7) एवं अनिकेत कुमार(5) वहीं मौजूद थे। उनके सामने ही माता-पिता पर चाकू से वार होता रहा। रीमा ने इशारा में बच्चों को अलग होने का इशारा किया। जिसके बाद बच्चे झाड़ी में छिप गए। उधर, इसी ...