रामपुर, अगस्त 10 -- हॉकी प्रशिक्षक और मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने शहीद ए आज़म स्पोर्टस स्टेडियम में बच्चों से राखी बंधवाकर रक्षा बंधन का पर्व मनाया। शनिवार की सुबह सभी ने तिलक, राखी, और मिठाई खिलाकर अपने हॉकी कोच को बधाई दी और कलाई राखियों से भर दी। इस अवसर पर रोशनी राजपूत, आंचल ,निविता ,माही ,किरन ,सिमरन ,शीतल ,अंशिका ,परी ,निशा ,मशीयत फातिमा ,गुंजन ,खुशी मल्ली आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...