रामपुर, नवम्बर 21 -- भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार पटेल के राष्ट्रवाद और एकता के सिद्धांतों पर चलते हुए देश को मजबूत दिशा दे रहे हैं। वे शाहबाद में आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे, जहां बच्चों, युवाओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ दौड़ लगाई। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने एकता और सद्भाव के नारे लगाए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में राष्ट्रीय भावना को सुदृढ़ करते हैं। मौके पर शाहबाद के वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता, प्रेमशंकर पांडेय, ऋषि पांडेय, रोहित कुमार, विमल जोशी, अनुज चौहान, रामावतार यादव, राजवीर सैनी, नरेश शर्मा, परमाल सिंह, मनीष शर्मा, रामगोपाल मिश्रा, प्रमोद शर्मा, मौनी पांडेय, सुखवीर सागर, सेवाराम प्रजापति, अजय पाल यादव आदि रहे। इस दौरान...