अल्मोड़ा, जून 23 -- रानीखेत। चिलियानौला नगर पालिका में गोविन्द सिंह माहरा पार्क बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी आकर्षित कर रहा है। पालिका बनने के बाद मनोरंजन पार्क बनाने की मांग भी जोर पकड़ रही थी। यहां हैड़ाखान मंदिर के पास पालिका ने पार्क बना दिया है। यह पार्क न केवल बच्चों के लिए मनोरंजन का साधन बना है। वरन बड़ों के लिए भी घूमने और व्यायाम का माध्यम बन रहा है। शाम होते ही पार्क में बच्चों की आवाजही शुरू हो जाती है। यहां झूले, व्यायाम के उपकरण लगे हैं। पालिका के अलावा यहां रानीखेत नगर से भी बच्चे आपने परिजनों के साथ पहुंच लुत्फ़ उठा रहे हैं। पालिका क्षेत्र के लोगों ने और पार्को का निर्माण करने की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...