झांसी, फरवरी 4 -- झांसी,संवाददाता जिला सड़क सुरक्षा समिति/ जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में हुई। डीएम ने निर्देश दिए कि बच्चों के साथ दुर्घटना होने पर प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज होगा। जिलाधिकारी ने बैठक मे समीक्षा के दौरान कड़े तेवर दिखाते हुए अधिकारियों/ प्रधानाचार्यों को उनके कत्र्तव्यों का बोध कराया। कहा कि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक नागरिक का जीवन महत्वपूर्ण है। उन्होंने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि स्कूली वाहनों से संबंधित निर्दिष्ट मानकों का अनुपालन किया जाए। स्कूल की ड्रेस में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा वाहन चलाने के दौरान यदि दुर्घटना होती है तो प्रधानाचार्य पर होगा मुकदमा दर्ज। जिलाधिकारी ने जिला विद्...