नई दिल्ली, मई 14 -- गर्मियों की छुट्टियां स्टार्ट होते ही लोगों का प्लान घूमने का बन जाता है। बच्चों के साथ अगर जंगल सफारी पर जाने का प्लान बना रखा है। तो सफारी से जुड़े कुछ बेसिक रूल्स को जरूर जानना चाहिए। जिससे आप किसी बिन बुलाई आफत में ना फंसे। साथ ही पूरी ट्रिप का मजा आसानी से ले सकें।कपड़ों का रखें ध्यान जंगल सफारी के लिए जब भी जाएं तो कपड़ों के रंगों का खास ध्यान रखें। हमेशा ऐसे कपड़े पहनें जो जमीन और घास से ज्यादा मैच करते हों। सफेद, काले,रंगीन या नियॉन कलर के कपड़ों को ना पहनें। जिससे कि आपके कपड़े जानवरों का ज्यादा ध्यान ना खींच पाएं।फ्लैशलाइट रखें बंद कैमरे, मोबाइल के कैमरे की फ्लैशलाइट को पूरी तरह से ऑफ रखें। जिससे फोटो खींचते वक्त वाइल्ड एनिमल्स का ध्यान ना खींच लें।सनस्क्रीन जरूर रखें पास खुली धूप में घंटों घूमना है तो सनस्क्...