सासाराम, नवम्बर 19 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान कई बच्चों को रोगों से बचाव के लिए निर्धारित टीके दिए गए। स्वास्थ्य कर्मी विमल कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र नीमा, अलीगंज, कल्याणी, बारून टोला, अगरेड़ कला, सूर्यपूरा सहित कुल सात केंद्रों पर टीकाकरण का सफलतापूर्वक संचालन हुआ। टीकाकरण के दौरान उपस्थित माताओं को बच्चों के स्वास्थ्य, समय पर टीका दिलाने के महत्व और किसी भी बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने की सलाह दी गई। अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकरण किया गया। ताकि प्रसव के दौरान और बाद में माता व शिशु दोनों सुरक्षित रह सकें। टीकाकरण टीम के अनुसार नियमित अंतराल पर चलाए जा...