लोहरदगा, सितम्बर 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। बच्चों के साइकिल वितरण में झारखंड सरकार पर करोड़ों के घोटाले का आरोप आजसू पार्टी ने लगाया है। आजसू केन्द्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने कहा है कि झारखंड में इस वर्ष सभी विद्यालयों के आठवीं में पढ़ने वाले छात्रों के बीच लगभग लाखों साइकिल का वितरण किया गया। सभी साइकिल कबाड़ी स्तर का है। सड़क पर जाने वाले किसी भी सरकारी स्कूल के बच्चों के पास साइकिल नजर नहीं आएगी। हर साइकिल हरा था। हरा साइकिल लेकर बच्चे हारा हुआ महसूस कर रहे है। पूर्व के वर्षों में साइकिल के लिए बच्चियों का अकाउंट में डायरेक्ट पैसा भेजा जाता था। लेकिन इस बार झारखंड सरकार के विभागीय मंत्री, सचिव ने अपने पाकेट के लिए रास्ता ढूंढते हुए साजिश के तहत सभी बच्चियों के बीच कबाड़ा साइकिल उपलब्ध करा दिया। घोटाले में शामिल लोगों के ऊपर सीबीआई, एसीबी...