कौशाम्बी, मार्च 12 -- मंझनपुर, संवाददाता प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कलक्ट्रेट में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मंझनपुर ब्लॉक के सैदनपुर गांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सीएससी सेंटर, अन्नपूर्णा भवन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का लोकापर्ण/शिलान्यास किया। प्राइमरी विद्यालय के निरीक्षण के दौरान बच्चों के सही जवाब न देने पर नाराज मंत्री ने प्रधानाध्यापक को निलंबित करने का निर्देश दिया है। प्रभारी मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कक्षा दो व कक्षा-06 की क्लास में पहुंचकर बच्चों से बातचीत की। इस दौरान उनसे सवाल पूछे। अधिकतर बच्चोमं ने गलत जवाब दिया। बच्चे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं महापुरूषों के नाम पूछे जाने पर बच्चों द्वारा सही जवाब नहीं दिया गया। इससे मंत्री का पारा गरम हो गया। तगड़ी नाराजगी जताते हुए विद्यालय ...