उत्तरकाशी, दिसम्बर 2 -- प्रारंभिक शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड तथा रॉकेट लर्निंग की ओर से उत्तरकाशी में मिशन आंरभ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसका उद़देश्य प्रत्येक बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण, खेल-आधारित प्रारंभिक शिक्षा पहुँचाने के साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के व्यावसायिक कौशल के विकास में सतत सहयोग देना और समुदाय में प्रारंभिक शिक्षा की भूमिका को मजबूत बनाना है। मंगलवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान ने किया। कहा कि यह पहल बच्चों के समग्र विकास और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम प्रबंधक कौशिकी मोहन अग्रवाल तथा जिला समन्वयक शुभम पँवार ने कहा कि उत्तरकाशी में लॉन्च 'मिशन आरंभ' राज्यव्यापी विस्तार का एक ...