सीतामढ़ी, अगस्त 20 -- सीतामढ़ी। विभाग स्तरीय सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर रिंग बांध में हुआ। जिसमें क्षेत्रीय संयोजिका डॉ पूजा शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मधुबाला ने किया। कार्यक्रम में दो जिलों के 40 बहनों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हम अपनी परिवार को कैसे बचा सकते हैं। क्षेत्रीय संयोजिका ने कहा कि राष्ट्र को बचाने में नारियों का महत्वपूर्ण योगदान है। शिवाजी को बनाने वाली उनकी मां जीजाबाई थी,हमारी वीरांगना लक्ष्मीबाई ने देश के लिए अपने प्राण को न्योछावर कर दिया। हम पश्चिमी सभ्यता व संस्कृति की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इससे हमें अपने नौनिहालों को बचाना है, बच्चों की सर्वांगीण विकास से ही देश और विश्व का विकास हो सकता है। इसमें महिलाओं का विशेष योगदान है उनके अंदर शक्ति है बस हमें अ...