कौशाम्बी, मई 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। सिराथू तहसील के देवखरपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में सोमवार को समर कैम्प का समापन हुआ। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य इलाहाबाद-झांसी शिक्षक खंड डॉ. बाबूलाल तिवारी रहे। उन्होंने कहा कि समर कैम्प बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम है। मुख्य अतिथि ने समर कैम्प की गतिविधियों की जानकारी ली। आयोजन की प्रशंसा की। कहा कि यह समर कैंप हमारे बच्चों के सर्वांगीण विकास में निश्चित लाभकारी सिद्ध होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजू यादव ने प्रथम दिवस से पंचम दिवस तक के कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने एक पत्रिका भी मुख्य अतिथि के समक्ष प्रस्तुत किया। इसी प्रकार अन्य वक्ताओं ने समर कैंप की खूब प्रशंसा की और बच्चों को समर कैम्प का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत म...