लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- विश्व बाल दिवस पर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अभिभावक बैठकें आयोजित की गईं। डीपीओ भारत प्रसाद ने बताया कि हर बच्चे की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, समान अवसर और सम्मानजनक जीवन बाल अधिकारों के अंतर्गत वैश्विक स्तर प्रदान किया जाना अनिवार्य है। इस दिशा में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। नगर के एक आंगनबाड़ी केंद्र पर सेक्टर इंचार्ज सीडीपीओ, सुपरवाइजर और रॉकेट लर्निंग जिला समन्वयक बृजेन्द्र अग्निहोत्री के निर्देशन में शिक्षक-अभिभावक बैठक हुई। प्रभारी सीडीपीओ प्रेमवती ने कहा माता पिता के द्वारा बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने, उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य पौष्टिक आहार प्रदान करने को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग के साथ जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...