मुंगेर, फरवरी 13 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि एसडी संत मेरी स्कूल जमालपुर में बुधवार को विद्यालय की संस्थापिका सह समाजसेविका दिवंगत सुमित्रा देवी की 20वीं पुण्यतिथि पर बच्चों ने याद किया, तथा विद्यालय के 200 बच्चों सहित शिक्षक/शिक्षकाओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्या पुष्पा कुमारी ने की, तथा संचालन अमरजीत कुमार ने किया। मौके पर प्राचार्या पुष्पा कुमारी ने कहा कि बच्चों की सर्वांगीण विकास में अभिभावकों व शिक्षकों की भुमिका अहम मानी जाती है। बच्चे मोम की तरह होते है। उसमें अच्छे संस्कार और चारित्रिक संस्कृति बोध शिक्षक ही कराते है। अमरजीत कुमार ने कहा कि स्व. सुमित्रा देवी के अधुरे सपने को साकार करने की जरूरत है। गरीब, निर्धन व कमजोर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्थापिका हमेशा तत्पर्य ...