बागेश्वर, जुलाई 27 -- विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें अभिभावकों ने अपनी बात खुलकर रखी। वक्ताओं ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की भूमिका अहम होती है। उन्होंने घर में भी बच्चों की कॉपियों की नियमित जांच करने को कहा। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होता है। स्कूल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा छह से 12 के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने कक्षा अध्यापकों व विषय अध्यापकों से बच्चों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। अपने सुझाव भी स्कूल प्रबंधन को दिए। शिक्षा की प्रगति पर संतोष भी जताया। प्रधानाचार्य एएस तोपाल ने संस्कारवान शिक्षा व एनईपी आधारित षिक्षा पर प्रकाश डालाा। अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष उत्तम सिंह टाकुली ने कहा कि विद्या भारती संस्कारवान शिक्षा देने का काम ल...