मुरादाबाद, मई 13 -- सर्वहितकारी सुमित्रा देवी इंटर कॉलेज रजाभड परिसर में बने स्वीमिंग पूल व जिम का उद्घाटन कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह व चंदौसी सीओ अनुज चौधरी ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में पहुंचे कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। सरकार की प्राथमिकता है कि गांव-गांव युवा खेलकूद में अपना मार्ग प्रशस्त करें। दूर दराज से आए ग्रामीणों ने विद्यालय के पूर्व प्रबंधक भंवर सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बेटे अजय चौहान द्वारा उनके कार्य को आगे बढ़ाने की सराहना की। विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे चंदौसी पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी ने बच्चों को खेल से संबंधित टिप्स देते हुए कहा कि यदि कोई भी गांव का बच्चा खेलकूद में देश का नाम रोशन करता है तो राज्य व केंद्र सरकार खेल मंत्रालय कोटे से उसे सरकारी नौकरी ...