बदायूं, अक्टूबर 12 -- फ्यूचर लीडर्स स्कूल में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें एक साथ मजबूत भविष्य का निर्माण विषय को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। प्रत्येक शिक्षक ने अभिभावकों को अपने-अपने बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों, अनुशासन, नियमितता और गृहकार्य के प्रति जिम्मेदारी की जानकारी दी। डायरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों और शिक्षकों के बीच खुला संवाद अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर परमेंद्र सिंह,केशव शर्मा, राखी गुप्ता सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...